ईंट भट्ठा में काम करने बिहार से आ रहे थे
Advertisement
हादसे में मजदूर की मौत, दो गंभीर
ईंट भट्ठा में काम करने बिहार से आ रहे थे मृतक बिहार के बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के असौता गांव का रहनेवाला दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर गोपीकांदर क्षेत्र में बीते शाम हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए मजदूर की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. […]
मृतक बिहार के बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के असौता गांव का रहनेवाला
दुमका : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर गोपीकांदर क्षेत्र में बीते शाम हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए मजदूर की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त बिहार के बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के असौता गांव निवासी गंगाधर तांती (40 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार घटना अमड़ापाड़ा जाने के दौरान कुश्चिरा गांव के समीप हादसा हुआ. ऑटो में 12 मजदूर सवार थे और अमड़ापाड़ा के कुश्चिरा निवासी लाल बाबू भगत के ईंट भट्ठा में काम करने जा रहे थे. सभी को बिहार से ऑटो से ले जाया जा रहा था. वाहन का संतुलन खो देने से हादसा हुआ. घटना में दो अन्य मजदूर लालमोहन तांती एवं अशोक तांती को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. मृतक गंगाधर तांती के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement