काठीकुंड : प्रखंड के दूरस्थ पंचायत बड़ाचपुड़िया के जोगिडुब्बा गांव में करंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक बाबूजी मुर्मू की मौके पर मौत हो गयी. बालक पशु चराने के क्रम में नीचे गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने संबंधित क्षेत्र की बिजली कटवाते हुए छानबीन में जुटे थे.
बिजली विभाग की उदासीनता व उचित रख-रखाव के अभाव में अक्सर जहां-तहां तार गिर जाते हैं और जानमाल की क्षति होती रहती है. कुछ दिनों पहले ही प्रखंड मुख्यालय के पीछे नकटी स्थित तसर पालन के लिए लगे अड्डाबाड़ी में नीचे गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से दो गाय मर गयी थी.