शिकारीपाड़ा : प्रखंड के सीधाचातर में फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर डाॅ आंबेडकर युवा क्लब की एक बैठक मंगलवार को मिथुस्लाॅक हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें 4 फरवरी से 5 दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. क्लब के सचिव सौदागर टुडू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेंगी.
विजेता टीम को 80 हजार नकद व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 60 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 30 तथा चतुर्थ स्थान वाले टीम को 20 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर संजीव सोरेन, असीम मंडल, दिनेश हेम्ब्रम, बाबुर्जी हांसदा, विभूति मुरमू, गणेश मंडल, शिवलाल हेम्ब्रम, बनित मंडल, गिरीश सोरेन, तरुण मंडल, अनंत हांसदा, मोलिन्द मुरमू आदि उपस्थित थे.