नशे में रहते हैं राजस्व कर्मचारी, हुए प्रभार मुक्त
Advertisement
387 सूची में से 222 का भौतिक सत्यापन कराया गया, 25 लोग जीवित पाये गये
नशे में रहते हैं राजस्व कर्मचारी, हुए प्रभार मुक्त रानीश्वर : रानीश्वर अंचल के हल्का 1 व 2 के राजस्व कर्मचारी अमरनाथ पांडेय को प्रभार मुक्त कर दिया गया है़ श्री पांडेय के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत को अंचलाधिकारी मो एजाज आलम ने गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की और प्रभारमुक्त करते हुए […]
रानीश्वर : रानीश्वर अंचल के हल्का 1 व 2 के राजस्व कर्मचारी अमरनाथ पांडेय को प्रभार मुक्त कर दिया गया है़ श्री पांडेय के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत को अंचलाधिकारी मो एजाज आलम ने गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की और प्रभारमुक्त करते हुए उनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी है. आरोप है कि राजस्व कर्मचारी श्री पांडेय अक्सर नशे में रहते हैं. लगान रसीद काटने तथा अन्य सरकारी कार्य में रूचि नहीं लेते. जाति व निवासी प्रमाण पत्र के लिए छात्र छात्राओं को बार बार चक्कर काटने की शिकायत भी लंबे समय से ही मिल रही थी. श्री पांडेय हल्का एक के तालडंगाल व मोहुलबोना पंचायत व हल्का दो के धानभासा व आसनबनी पंचायत के राजस्व कर्मचारी थे़
पूर्व में भी इस तरह की लापरवाही कर चुका का विभाग
बोले सीओ
जिला स्तर से 387 मृत पेंशनधारियों की सूची प्राप्त हुई थी, जिनमें से 80 प्रतिशत की पुन: जांच करायी गयी. भौतिक सत्यापन में कई लोग जीवित पाये गये हैं. ऐसे लोगों का पुन: पेंशन चालू कराया जायेगा़
मो एजाज आलम, सीओ रानीश्वर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement