दुमका : बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकारीपाड़ा पुलिस द्वारा सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में रह रही बालिका मणि उर्फ मुनि हेम्ब्रम के माता पिता को प्रस्तुत किया गया. सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बालिका दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद किया था जो शुक्रवार से सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में थी.
वह दिल्ली में किसी अमन अरोड़ा व ऋतू अरोड़ा के घर पर साफ-सफाई और खाना बनाने का काम करती थी. बालिका के पिता कालिदास हेम्ब्रम व माता सोनामुनि मुर्मू का बयान दर्ज किया गया एवं बालिका से माता पिता की पहचान करने के पश्चात बालिका को सुपुर्द करने का आदेश जारी किया गया. शिकारीपाड़ा पुलिस निरीक्षक अजय केशरी के पत्र के साथ सअनि और चौकीदार समिति के समक्ष उपस्थित हुए. सुनवाई में अध्यक्ष के अलावे सदस्य शकुंतला दुबे मौजूद थीं.