27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

55 टन कोयला व लकड़ी जब्त

कार्रवाई. लोगों की शिकायत के बाद रामगढ़ पुलिस ने की छापेमारी रायाडीह के खुले मैदान से 40 टन व दामोडीह स्कूल के पास से 15 टन अवैध कोयला जब्त भनक मिलते ही कोयला माफिया हुआ फरार रामगढ़ : इन दिनों आलूबेड़ा स्थित कोल माइंस से अवैध तरीके से कोयले का उत्खनन कर दुमका जिले के […]

कार्रवाई. लोगों की शिकायत के बाद रामगढ़ पुलिस ने की छापेमारी

रायाडीह के खुले मैदान से 40 टन व दामोडीह स्कूल के पास से 15 टन अवैध कोयला जब्त
भनक मिलते ही कोयला माफिया हुआ फरार
रामगढ़ : इन दिनों आलूबेड़ा स्थित कोल माइंस से अवैध तरीके से कोयले का उत्खनन कर दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में डंप किया जा रहा है और फिर चोरी-छिपे इन कोयले को ट्रकों में लादकर दूसरी जगह तक पहुंचाया जा रहा है. अवैध कोयले के इस कारोबार में कई सफेदपोश के संरक्षण की भी बातें कही जा रही है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार तक शिकायत पहुंचने के बाद मामले में कार्रवाई भी हुई है तथा दो स्थानों से लगभग 55 टन कोयला जब्त किया गया है.
वहीं रामगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार राय के नेतृत्व में रायाडीह के बाहर खुले मैदान में डंप किये गये 40 टन तथा दामोडीह स्कूल के पास लगभग 15 टन अवैध कोयला छापेमारी कर जब्त किया गया. भनक मिलते ही कोयला माफिया फरार हो गया. इस छापेमारी से माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इधर सर्च अभियान के क्रम में ही रायाडीह गांव के बगल में लकड़ी माफियाओं द्वारा रखे 19 सिल्ली सिमल लकड़ी भी जब्त किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें