दुमका : जामा प्रखंड के तातलोई गर्म जल कुंड मे एक दिवसीय सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन उपप्रमुख इन्द्रकांत यादव के नेतृत्व मे आयोजित हुआ. मुख्य रूप से मौजूद मोहन साह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब किसान मजदूर एवं समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को मिलकर कार्य करने कि जरूरत है तभी प्रखंड का विकास संभव हो पायेगा. सामाजिक कार्यकर्ता अजय मंडल ने कहा भाईचारा एवं आपसी सहयोग के बिना सामूहिक विकास असंभव है.
इसके लिए हमे दलगत भावनाओं से ऊपर उठना होगा. जिला पार्षद सदस्य लुखीराम टुडू ने एक विचाराधारा से जुड़कर एकसाथ इसी तरह हर समय एक रहकर चलने पर बल दिया. मौके पर जेपी यादव, सुरेश मुर्मू, सुखलाल सोरेन, नकुल यादव, कालेश्वर मुर्मू, असामी लायक, लालमोहन राय, दामोदर गृही, बिनोद प्रसाद यादव, भदेश्वर मरीक, धनंजय प्रसाद यादव, आनंदी राउत, कामदेव यादव, सुशील मरांडी, शक्ति कुमार, विरेंद्र यादव, फुटो देवी, सावित्री देवी आदि मौजूद थे.