Advertisement
हंसडीहा हाई स्कूल में नवम वर्ग का छात्र था नागेश
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस हंसडीहा : हंसडीहा से दुमका सुबह जा रही भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ जाने से सोलह वर्षीय नागेश कुमार नाम के एक किशोर की मौत हो गयी. हादसा हंसडीहा रेलवे स्टेशन के बाहरी सिग्नल पर हुआ. दुर्घटना के बाद ही रेलवे गार्ड द्वारा हंसडीहा स्टेशन मास्टर को […]
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
हंसडीहा : हंसडीहा से दुमका सुबह जा रही भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ जाने से सोलह वर्षीय नागेश कुमार नाम के एक किशोर की मौत हो गयी. हादसा हंसडीहा रेलवे स्टेशन के बाहरी सिग्नल पर हुआ. दुर्घटना के बाद ही रेलवे गार्ड द्वारा हंसडीहा स्टेशन मास्टर को जानकारी दी गयी़ कमराडोल से दुमका रेलखंड में रेल राज्य पुलिस नहीं होने के कारण स्टेशन प्रबंधक तपन कुमार दास ने मामले में स्थानीय हंसडीहा थाना को सूचित किया. हंसडीहा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अवर निरीक्षक एसएनपी साहू ने घटनास्थल पर मृतक के चाचा का फर्द बयान लिया है.
मृतक के चाचा सदानन्द कुमार कुशवाहा ने बताया कि उनका भतीजा नागेश कुमार हंसडीहा हाई स्कूल में नवम वर्ग का छात्र था़ वह किसी कार्य से ट्रेन से बारापलासी जा रहा था़ किसी तरह इस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी़ हंसडीहा थाना के अनुसार यह मामला रेल पुलिस के अर्न्तगत है, लिहाजा बयान को रेल पुलिस को भेजा जायेगा़ इधर दिन भर चरचा रही कि नागेश हेडफोन लगाकर टहल रहा था, जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार बन गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement