क्राइम. अपने दोस्तों के साथ काली पूजा मेला देखने घर से निकला था युवक
Advertisement
शव बरामद, हत्या की आशंका
क्राइम. अपने दोस्तों के साथ काली पूजा मेला देखने घर से निकला था युवक बनियाडीह के समीप मिली युवक की लाश पुलिस मामले की छानबीन में गंभीरता से जुटी सरैयाहाट : जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव के 37 वर्षीय रंजीत यादव के शव को लेकर उसके परिवार वाले मंगलवार को सरैयाहाट […]
बनियाडीह के समीप मिली युवक की लाश
पुलिस मामले की छानबीन में गंभीरता से जुटी
सरैयाहाट : जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव के 37 वर्षीय रंजीत यादव के शव को लेकर उसके परिवार वाले मंगलवार को सरैयाहाट थाना पहुंच गये. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि यह सड़क दुर्घटना है. हालांकि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किये बिना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. जानकारी मिली है कि रविवार की रात रंजीत अपने मित्रों के साथ मोटरसाइकिल से सरैयाहाट प्रखंड के मोहरा गांव में काली पूजा देखने आया था.
दूसरे दिन रंजीत के शव को बनियाडीह के समीप देखा गया. परिजनों का कहना है कि गांव के ही साथियों ने ही उसे मेला दिखाने के बहाने ले जाकर उसकी हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि सहारा-कोठिया मुख्य पथ पर बरमनियां पंचायत के मोखापर गांव के निकट दो मोटरसाइकिल तेज गति से चलाये जाने की वजह से आपस में टकरा गयी थी. सभी नशे में थे. एक में चार और दूसरे में तीन युवक सवार थे. टकराने के बाद मोटरसाइकिल सवार सभी व्यक्ति सड़क पर गिर गये थे और उसमें रंजीत की मौत हो गयी. आनन-फानने में उन सभी ने शव को उठाकर गांव में ले जाकर छोड़ दिया. प्रभारी थाना प्रभारी फखरू जमा ने बताया कि रंजीत के मौत की वजह सड़क दुघर्टना है या हत्या, यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मृतक के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement