गोपीकांदर : गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जियापानी गांव के समीप तीखे मोड़ पर सोमवार की रात करीब दो बजे डब्ल्यूबी 23सी 4241 एलपी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटते हुए एक पेड़ से जा टकराया. जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में चालक को आंशिक व खलासी को गंभीर चोटें आयी है. बताया जा रहा है कि खलासी के चेहरे पर काफी चोटे आयी है. उसके कई दांत भी टूट गये सिर भी फट गया. खलासी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक ट्रक डब्ल्यू बी 23 सी 4241 रानीश्वर से बालू लोड कर फरक्का जा रहा था. इसी बीच जियापानी गांव के समीप तीखा मोड़ पर यह घटना घटी. घटना के बाद वाहन के चालक और सहायक चालक मौके से फरार हो गया और सुबह घटनास्थल पर पहुंचा. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि वाहन में लगे दो पहिये को अज्ञात लोगों ने रात का फायदा उठाकर चुरा लिया. उक्त तीखा मोड़ पर बारंबार ऐसी घटना घटती रहती है. इस स्थान पर ऐसी दुर्घटना में एक की जान भी जा चुकी है, जबकि दर्जनों घायल भी हुए है.