एसकेएमयू. सिंडिकेट की बैठक में दीक्षांत समारोह को लेकर हुआ विचार-विमर्श
Advertisement
टॉपर्स कुलाधिपति के हाथों होंगे सम्मानित
एसकेएमयू. सिंडिकेट की बैठक में दीक्षांत समारोह को लेकर हुआ विचार-विमर्श राज्यपाल के हाथों स्टेडियम व तीरंदाजी मैदान का होगा शिलान्यास कैंपस स्थित अमर नायक सिदो कान्हू की प्रतिमा स्थल का होगा सौंदर्यीकरण दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को कुलपति डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 17 […]
राज्यपाल के हाथों स्टेडियम व तीरंदाजी मैदान का होगा शिलान्यास
कैंपस स्थित अमर नायक सिदो कान्हू की प्रतिमा स्थल का होगा सौंदर्यीकरण
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को कुलपति डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 17 जनवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर मुख्य रूप से चरचा की गयी. कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों टॉपर्स को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे. उसी दिन उनके हाथों स्टेडियम व तीरंदाजी मैदान का शिलान्यास कराया जायेगा. समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में यूजीसी के पूर्व चेयरमैन डॉ सुखदेव थोराट एवं टीएन कॉलेज कोलकाता के कुलपति डॉ एएस कोलस्कर को आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया. खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य समारोह के आयोजन के लिए बड़े कॉलेजों को 1.5 लाख रुपये प्रदान करने व अन्य को 90-90 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा.
तय किया गया कि दिग्घी कैंपस स्थित अमर नायक सिदो कान्हू की प्रतिमा स्थल का भी सौंदर्यीकरण होगा. इसके लिए 5 लाख रुपये व्यय किये जाने पर सहमति जतायी. वहीं हॉस्टल के जर्जर भवन की मरम्मत के लिये प्राक्कलन बनवाकर सीसीडीसी को कल्याण विभाग भेजने निर्णय लिया गया. पोड़ैयाहाट एवं पालोजारी स्थित मॉडल कॉलेज में कर्मचारियों के लिए पद के सृजन पर भी चरचा की गयी. वहीं गणतंत्र दिवस पर दुमका आगमन के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास को विश्वविद्यालय में आमंत्रित करने तथा विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल का शिलान्यास उनके हाथों करवाने का निर्णय लिया गया. अन्य अंगीभूत कॉलेजों के बीएड शिक्षकों का सीपीएफ आदेशोपरांत कटौती की जायेगी. एएस कॉलेज देवघर एवं देवघर कॉलेज देवघर के तीन विज्ञान शिक्षकों को आरडी बाजला कॉलेज देवघर में वर्ग लेने का आग्रह किया जायेगा, जिनका सीएस भुगतान होगा. हॉस्टल में एक सप्ताह के अंदर आउटसोर्सिंग के माध्यम से सुरक्षागार्ड नियुक्त किया जायेगा. जिसका भुगतान जैक एवं रूसा फंड से होगा. विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर 10 जनवरी से 17 जनवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. अंतिम दिन इंडोर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम होगा. महिला कॉलेजों सहित अन्य कॉलेजों में ताईक्वांडो, जूडो सहित मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा. बीबीए एवं बीसीए के विभिन्न खंडों का परीक्षाफल जल्द से जल्द प्रकाशित किया जायेगा.
32 असहाय के बीच कंबल वितरित : मंडरो . मंडरो प्रखंड के महादेववरण पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी ने 32 गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण मंगलवार को किया. इस अवसर पर अरविंद पंडित, विनोद पंडित, पप्पु मोहली आदि थे.
सिंडिकेट की बैठक को संबोधित करते कुलपति डॉ कमर अहसन .
तीन नये विषयों की पढ़ाई प्रारंभ
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के पुराने विश्वविद्यालय कैंपस अर्थात पीजी सेंटर में तीन नये विषयों की पढ़ाई स्नातकोत्तर स्तर पर मंगलवार से प्रारंभ हो गयी. डीएसडब्ल्यू प्रो प्रशांत ने वर्ग अध्यापन की समुचित व्यवस्था करवायी तथा पठन-पाठन प्रारंभ करवाया. स्नातकोत्तर स्तर पर सत्र 2016-18 में भूगोल, समाजशास्त्र एवं वाणिज्य की पढ़ाई प्रारंभ हुई है. पहले से दुमका में 14 विषयों की पढ़ायी स्नातकोत्तर स्तर पर हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement