कार्रवाई. टिकभिल्ला स्थित सरकारी आवास में बिजली विभाग की छापेमारी
Advertisement
बिना मीटर के बरसों से जल रही बिजली
कार्रवाई. टिकभिल्ला स्थित सरकारी आवास में बिजली विभाग की छापेमारी देर शाम तक नहीं हो पायी थी प्राथमिकी दर्ज, गति सुस्त दुमका : गलत ढंग से बिजली का कनेक्शन लेकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने पर आमलोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मोटा जुर्माना लगाने वाले विद्युत विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव उस वक्त फूलने लगे, […]
देर शाम तक नहीं हो पायी थी प्राथमिकी दर्ज, गति सुस्त
दुमका : गलत ढंग से बिजली का कनेक्शन लेकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने पर आमलोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मोटा जुर्माना लगाने वाले विद्युत विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव उस वक्त फूलने लगे, जब घंटों चली छापेमारी में एक के बाद एक दर्जन भर से अधिक पदाधिकारियों के टिकभिल्ला स्थित सरकारी आवास पर बिना मीटर के ही बिजली का बरसों से उपयोग किये जाने का मामला सामने आया. छापेमारी करने गयी टीम को भी पता था कि सरकारी अफसरों के आवासों में बिना मीटर के ही बिजली उपभोग की जा रही है. इसके लिए छापेमारी करने टीम भेजी गयी, जिसमें एसडीओ शमशाद आलम, कनीय अभियंता एहसान अख्तर, दुर्गा शंकर सिंह एवं पोरेश सोरेन शामिल किये गये थे. सशस्त्र पुलिस बल को भी शामिल किया गया था.
खबर है कि कार्रवाई न हो, इसके लिए संबंधित पदाधकारियों ने पैरवी-पैगाम भिजवाना शुरू किया. ऐसे में प्राथमिकी दर्ज कराने की पहल देर शाम तक नहीं हो सकी थी. विद्युत उर्जा के गलत ढंग से उपभोग करने वाले पदाधिकारियों के नाम जांच टीम के अधिकारियों ने नोट भी किये थे, पर उसका खुलासा करने में भी वे परहेज कर रहे हैं. कुछ वरीय पदाधिकारी तो इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए फोन तक रिसिव नहीं कर रहे हैं.
छापेमारी के दौरान विद्युत विभाग के अभियंता एवं पुलिस बल व अवैध तरीके से उपयोग में लायी जा रही बिजली कनेक्शन की तसवीर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement