दुमका : प्रशांत मुखर्जी मेमोरियल जिलास्तरीय स्कूली क्रिकेट लीग के तहत दूसरा मैच प्लस टू वेस्टर्न इंगलिश स्कूल बनाम पीजी स्कूल के बीच खेला गया. प्लस टू वेस्टर्न इंगलिश स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 2 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. प्लस टू वेस्टर्न इंगलिश स्कूल की ओर से सोनल ने 22 व जीतन ने 21 रनों का योगदान दिया. पीजी स्कूल की ओर से दयानंद ने चार व रोहित ने 2 विकेट झटके.
जवाबी पारी खेलने उतरी पीजी स्कूल की टीम ने 2 गेंद शेष रहते 19.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मैच को जीत लिया. पीजी स्कूल के बल्लेबाज बलराम ने 29, गोलू ने 28, रोहित ने 26 एवं गोबिंदा ने 21 रनों का योगदान दिया. प्लस टू वेस्टर्न इंगलिश स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहेब ने तीन व सोनू ने एक विकेट हासिल किया. मैन ऑफ दी मैच दयानंद रहे. बुधवार का मैच सिदो कान्हू हाई स्कूल बनाम टॉपर्स टेक्निकल के बीच खेला जायेगा.