दुमका : एसपी कॉलेज परिसर में बीसीए सेमेस्टर 1 एवं बीसीए सेमेस्टर 2 के बीच फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच का आयोजन मंगलवार को हुआ. इस रोमांचक मैच में बीसीए सेमेस्टर 2 के छात्रों ने 12 रनों से जीत हासिल की. टॉस जीतकर सेमेस्टर-2 के छात्रों ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 14 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर सेमेस्टर वन के सामने 86 रनों का लक्ष्य दिया. जवाबी पारी में पार्ट वन की टीम ने 12 ओवर 4 बॉल में सभी विकेट खोकर 74 रनों ही सिमट गयी.
सेमेस्टर वन के टीम का नेतृत्व राकेश कुमार एवं सेमेस्टर टू की टीम का नेतृत्व शशांक कुमार कर रहे थे. मैन ऑफ द मैच सर्वाधिक रन बनाने वाले आकाश झा रहे. प्राचार्य डॉ जगन्नाथ दास ने छात्रों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कॉलेज के इतिहास में पहली बार फ्रैंडशिप मैच आयोजित होने की बात कही. कहा छात्रों को खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. खेल का शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने छात्रों को भविष्य में विभिन्न प्रकार के खेल समाग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. मैच आयोजन में शिक्षक डॉ सुधांशु शेखर, चंदन कुमार व लिपिक संतोष कुमार की सराहनीय भूमिका रही.