दुमका : आपके घर पर कोई व्यक्ति जेवर या धातु के बरतन आदि चमकाने-साफ करने की बात कहकर पहुंचता है, तो सावधान रहें. जेवरात में ऐसे ठगों से चमक दिलाना आपको बेहद महंगा पड़ सकता है. पहले ऐसी घटनाएं शहर में हो चुकी है.
इन दिनों एक बार फिर जेवर साफ करने के बहाने आभूषण गायब करने वाले ठग घूम रहे हैं. बीते दिन शिवपहाड़ चौक निवासी अन्नु रक्षित कुछ इसी तरह ठगी गयीं. दो व्यक्ति उनके यहां पहुंचे. पहले तो चांदी का जेवर साफ कर दिया. उसके बाद सोने का चेन व झुमका एक टिफिन में उसमें पानी और हल्दी डालकर टिफिन बंद कर गैस पर गरम करने किचन में ले गया और कहा कि इसे 10-15 मिनट में वह खोले.
बाद में उन्होंने टिफिन खोला, तो सोने का चेन व झुमका नहीं था. घटना को लेकर अन्नु रक्षित ने भादवि की दफा 420, 380 एवं 34 के तहत दो अज्ञात ठगों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.