दुमका : सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 17 जनवरी को होगा. सहायक कुलसचिव सह ओएसडी-टू-वीसी राजकुमार झा ने बताया कि 17 जनवरी को दीक्षांत समारोह की तिथि निर्धारित हो गयी है.
राजभवन से कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन की स्वीकृति मिल गयी है. पूर्व में दीक्षांत समारोह की तिथि 14 दिसंबर को निर्धारित थी, पर कुलाधिपति का समय न मिल पाने की वजह से इसे तब इसे स्थगित कर दी गयी थी.
समारोह में उपाधि प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर तक निर्धारित थी. कॉलेज एवं विभाग द्वारा परीक्षा विभाग में 12 दिसंबर तक इसे जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी है.