शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र में दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर चायपानी के पास एक ट्रक व हाइवा के आमने-सामने भिड़ंत से ट्रक चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रक के केबिन में फंसे घायल चालक को ग्रामीणों की मदद से निकाला तथा बेहोशी की हालत में मोहुलपहाड़ी मसीही में भर्ती कराया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक संख्या बीआर 01जीबी- 8093 सरसडंगाल से चिप्स लोड लेकर दुमका की ओर जा रहा था. हाइवा नं जेएच 16ए 8687 सरसडंगाल की ओर जा रहा था. चायपानी मोड़ पर अनियंत्रित होकर कर दोनों वाहनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिससे ट्रक के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया तथा हाइवा के चालक व खलासी फरार हो गया.