परेशानी छह दिसंबर से दो सरकारी शिक्षक ले रहे हैं बीआरसी में बुनियाद प्रशिक्षण, चरमराया गया है विद्यालय का पठन-पाठन
Advertisement
272 छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे तीन शिक्षक
परेशानी छह दिसंबर से दो सरकारी शिक्षक ले रहे हैं बीआरसी में बुनियाद प्रशिक्षण, चरमराया गया है विद्यालय का पठन-पाठन मसलिया : प्रखंड के कठलिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय तीन शिक्षक के भरोसे पठन-पाठन का कार्य वर्षों से संचालित है़ कठलिया मध्य विद्यालय को वर्ष 2013-14 में उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दे दिया गया […]
मसलिया : प्रखंड के कठलिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय तीन शिक्षक के भरोसे पठन-पाठन का कार्य वर्षों से संचालित है़ कठलिया मध्य विद्यालय को वर्ष 2013-14 में उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दे दिया गया है़
कठलिया उच्च विद्यालय के लिए अलग से दो मंजिला नये भवन का निर्माण भी हो चुका है, लेकिन उच्च विद्यालय के लिए एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं किया गया है़ शिक्षक नहीं रहने से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है़ इस स्कूल में वर्ग प्रथम से अष्टम तक 206, नवम में 42 व दशम में 24 विद्यार्थियों को मिलाकर 272 बच्चों का नामांकन है़ मात्र तीन शिक्षक प्रफुल्ल कुमार मंडल, एस मुन्ना हांसदा व अनिल कुमार मुर्मू जो प्रारंभिक वर्ग के लिए नियुक्त हैं,
वे एक साथ वर्ग प्रथम से दशम तक के बच्चों को बैठा कर पढ़ाते है़ं इसी स्कूल के सहायक शिक्षक एस मुन्ना हांसदा व अनिल कुमार मुर्मू 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बीआरसी भवन मसलिया में बुनियाद प्रशिक्षण में प्रतिनियोजित है़ं तत्काल स्कूल में बच्चों की पढ़ाई एक मात्र पारा शिक्षक प्रफुल्ल कुमार मंडल के भरोसे जारी है़ इसी तरह प्रखंड के सांसद आदर्श पंचायत रांगा के गोवासाल, खैरबनी व पिंडारी मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय करने के बाद भी शिक्षक पदस्थापित नहीं किया गया है़ स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी मती टुडू, ललिन कुमार पाल, मीणा सोरेन, मंजीत कुमार मंडल, प्रमिला मरांडी ने बताया कि विषय बार शिक्षक नहीं रहने के कारण सभी विषय का पढ़ाई नहीं होती है़ जिस कारण अच्छे परीक्षाफल को लेकर उन्हें चिंता सताती रहती है.
बाेले प्रभारी प्राचार्य
प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर पारा शिक्षक प्रफुल्ल कुमार मंडल ने बताया कि शिक्षक कमी के कारण गुणवतापूर्ण शिक्षा दे नहीं पाते है़ं वर्ग अष्टम तक की शिक्षा को संभालते है़ं लेकिन नवम व दशम वर्ग के बच्चों को एक साथ पढ़ाने में काफी परेशानी होती है़
बोले पदाधिकारी : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हाकिम प्रमाणिक ने बताया कि मसलिया प्रखंड में शिक्षकों की कमी है़ सरकार नियुक्ति करने की प्रक्रिया कर रही है़ नये शिक्षकों की बहाली होने पर इस स्कूल को प्राथमिकता मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement