29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल साइडिंग निर्माण स्थल का डीआरएम व एजीएम ने किया निरीक्षण

स्टेशन से पश्चिम दिशा में रेलवे के अधिकृत जमीन पर साइडिंग बनाने का रूप-रेखा तैयार करने पर विचार किया गया हंसडीहा : हंसडीहा स्थित रेलवे स्टेशन पर कोल साइडिंग बनाने को लेकर स्थल निरीक्षण एवं बैठक को लेकर मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा एवं लालमटिया कोलियरी से एजीएम संजय कुमार सिंह अपने पदाधिकारियों […]

स्टेशन से पश्चिम दिशा में रेलवे के अधिकृत जमीन पर साइडिंग बनाने का रूप-रेखा तैयार करने पर विचार किया गया

हंसडीहा : हंसडीहा स्थित रेलवे स्टेशन पर कोल साइडिंग बनाने को लेकर स्थल निरीक्षण एवं बैठक को लेकर मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा एवं लालमटिया कोलियरी से एजीएम संजय कुमार सिंह अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंचे. जिसमें साइडिंग का जल्द निर्माण के बारे में चर्चा जोरों पर रहा. जिससे अगामी वित्तीय वर्ष में कोयला का ढुलाई का कार्य हो सके. तत्कालिक रूप में स्टेशन से पश्चिम दिशा में रेलवे के अधिकृत जमीन पर साइडिंग बनाने का रूप-रेखा तैयार करने का विचार किया गया.
इस संबंध में एजीएम श्री सिंह ने बताया कि नजदीक दूरी को लेकर कोयले की ट्रांसपोर्ट से ढुलाई कर कोयले को बाहर भेजने के लिये साइडिंग का निर्माण होना है. क्योंकि लगभग 30 वर्ष की योजना में तत्काल सिमलांग एवं छप्परबीटा नये माइंनस से 6.5 मिलियन टन कोयले को बाहर भेजने की योजना है. वहीं गोड्डा तक रेल लाइन चालू होने पर ज्यादा सुविधाजनक हो जायेगा. वहीं डीआरएम श्री सिन्हा ने साइडिंग को लेकर सहमति देते हुये एजीएम को सर्वे करा कर नक्सा बनवाने को लेकर कहा.
स्टेशन पर उपस्थित आस पास ग्रामीणों ने स्टेशन बबनखेता गांव से रेलवे स्टेशन आने को लेकर सडक का निर्माण को लेकर आवेदन दिया. साथ ही साथ प्लेटफार्म पर महिलाओं एवं पुरूषों को शौच कार्य के लिये शौचालय बनवाने का मांग किया. इसके पुर्व भी कई बार शौचालय निर्माण का मांग किया गया था. जिसमें सिर्फ अश्वासन तक ही रह गया.
वहीं इनके साथ सिनियर डी.एम. राजीव रंजन, एस.डी.ई.एम. शलैश कुमार झा, यातायात निरीक्षक हेड क्वाटर जर्नाधन प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार, ब्रांच लाइन के यातायात निरीक्षक बी.बी. तिवारी, स्टेशन प्रबंधक सपन कुमार दास, अमर कुमार, प्रदीप कुमार एवं पोटर जितेन्द्र कुमार एवं मुकेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें