क्षेत्र के पांच कैंसर पीड़ितों का चयन भी किया गया
Advertisement
कैंसर पीड़ितों के बीच अधिक से अधिक राशि वितरण का लक्ष्य
क्षेत्र के पांच कैंसर पीड़ितों का चयन भी किया गया रानीश्वर में चैरिटी फुटबॉल से संग्रहित राशि कैंसर पीड़ितों के बीच वितरण करने का निर्णय रानीश्वर : मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज में शनिवार को कैंसर पीड़ितों के सहायतार्थ के लिए बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल रइस खान ने की. कैंसर पीड़ितों […]
रानीश्वर में चैरिटी फुटबॉल से संग्रहित राशि कैंसर पीड़ितों के बीच वितरण करने का निर्णय
रानीश्वर : मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज में शनिवार को कैंसर पीड़ितों के सहायतार्थ के लिए बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल रइस खान ने की. कैंसर पीड़ितों के सहायतार्थ 23 जनवरी को नेताजी जंयती पर रानीश्वर स्टेडियम में एक दिवसीय चैरिटी फुटबॉल मैच आयोजित कर उससे संग्रहित राशि प्रखंड के पांच कैंसर पीड़ितों के बीच वितरण किया जायेगा. मैच को सफल बनाने के लिए सभी वर्ग के लोगों से सहयोग की अपील की गयी है. मैच सैंथिया फुटबॉल अकादमी और दुर्गापुर पपुलर एलेवन टीम के बीच खेला जायेगा. मैच देखने के लिए दस दस रुपये के टिकट की व्यवस्था की गयी है.
टिकट के माध्यम से संग्रहित राशि कैंसर पीड़ितों के बीच वितरण किया जायेगा. प्राचार्य डॉ खान ने बताया कि इंटर व डिग्री काॅलेज के सभी छात्र छात्राओं से प्रति महीने एक रुपये की दर से कैंसर पीड़ितों के लिए राशि ली जाती है. उस राशि को भी कैंसर पीड़ितों के बीच वितरण किया जायेगा. नेताजी की जंयती के दिन सुबह से ही स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होगी. काजी गुलाम मुस्तफा की देखरेख में मैदान में खेल का आयोजन किया जायेगा. मैच के दिन उपायुक्त, आयुक्त, वीसी, डीआइजी को भी बुलाने के लिए अनुरोध किये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं क्षेत्र के पांच कैंसर पीड़ितों का चयन भी किया गया है. बैठक में इंटर कालेज के प्राचार्य ब्रज भूषण साहा, सिउड़ी वीरभूम के समाजसेवी मरियम, भारती चटर्जी, सुनील बास्की, माजेद नदीम, रीना कुमारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement