दुमका : उपराजधानी दुमका के जामा मसजिद परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को रोकने का आदेश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने जारी किया है. उन्होंने मिली शिकायत पर मस्जिद परिसर में बिना नक्शा पास कराये निर्माण पर आपत्ति जतायी है और इसे गैर कानूनी एवं अवैध ठहराया है. नगर परिषद ने जामा मस्जिद के अध्यक्ष व सचिव को इस बाबत नोटिस भेजा है. बता दें कि स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र,
मुख्य सचिव समेत आला अधिकारियों को शिकायत भेजा है और कहा है कि दुमका टाउन नंबर 7, जमाबंदी नंबर 14दाग नंबर 1514, सरकारी सैरात पोखर जो कि दुमका नगर परिषद् के वार्ड नंबर 14 पर अवस्थित है, उसके पिंड पर अवैध निर्माण कर पोखर की प्रकृति बदली जा रही है. मामले में अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद से जुड़े मो सलीम ने कहा है कि निर्माण कार्य तालाब पर नहीं हो रहा है. इस जगह पर मार्केट काॅम्प्लेक्स नहीं बल्कि मुसाफिरखाना व मदरसा बनाया जा रहा है.