दुमका कोर्ट : काठीकुंड थाना पुलिस ने गिरफ्तार जोनल कमांडर मिथिलेश मंडल सहित पांच माओवादियों को बुधवार को एसीजेएम के न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.काठीकुंड थाना प्रभरी सचिन कुमार दास ने भादवि की धारा 386,414,34,आयुध अधिनियम की धारा 25(1-बी)(ए),26,35,आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की धारा
17, विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 10 एवं 13 के तहत मिथिलेश मंडल,अजय कुमार मंडल, श्रीराम राय, चंदन कुमार सिंह, सन्नी कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस टीम द्वारा सभी को सोमवार को देर शाम गिरफ्तार किया गया था.उनके पास से लेवी के 31 लाख 53 हजार 300 रूपये, दो देशी कट्टा, दो कारतूस, 7 मोबाइल, बैंक खाता, चेक बुक, एटीएम कार्ड, नक्सली साहित्य एवं पर्चा, दो कार बरामद हुई थी.