बासुकिनाथ : झारखंड सरकर के पथ निर्माण विभाग द्वारा बेगनथरा से मंडलडीह भाया सर्वाधाम नोनिया पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य कराया जायेगा. रविवार को बेगनथरा गांव में विधायक बादल पत्रलेख एवं जिप सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने भूमि पूजन कर एवं नारियल फोड़ कर रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया. इस अवसर पर विधायक बादल ने कहा कि रोड के निर्माण से कई गांव मुख्य पथ से जुड़ जायेंगे.
जिला परिषद सह सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने कहा कि इस पथ के बन जाने से सरैयाहाट जाने वाले लोगों की दूरी कम हुई पथ निर्माण विभाग द्वारा कुल 85 फीट रोड चौड़ीकरण जमीन का अधिग्रहण करेगा. जिसमें से फिलहाल 18 फीट रोड निर्माण का कार्य कराया जायेगा. सहायक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि इस पथ की कुल लंबाई 22 किलोमीटर है, संबंधित संवेदक को गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसुंदर मोदी, देवनंदन कुमार मांझी, मुकेश यादव, जगदीश चौहान, सहायक अभियंता राजीव कुमार, कनीय अभियंता नरेश कुमार पौददार, सुभाष कुमार, अनुज कुमार, सुनील कुमार ओझा, नवोध यादव, ब्रम्हदेव साह, गोविंद साह, रामाकांत शर्मा, वीरो राणा, सुरज साह, पंकज पांडेय, संतोष पांडेय आदि उपस्थित थे.