बिना चालान के 44 ट्रक जब्ती का मामला
Advertisement
चालक व मालिक पर होगी प्राथमिकी
बिना चालान के 44 ट्रक जब्ती का मामला दुमका : दुमका में तीन दिन पूर्व अवैध तरीके से बिना किसी चालान के स्टोन चिप्स ले जाने के मामले में एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल एवं एसडीओ जिशान कमर द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई के बाद जब्त किये गये 44 में से 30 ट्रकों के चालक के […]
दुमका : दुमका में तीन दिन पूर्व अवैध तरीके से बिना किसी चालान के स्टोन चिप्स ले जाने के मामले में एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल एवं एसडीओ जिशान कमर द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई के बाद जब्त किये गये 44 में से 30 ट्रकों के चालक के साथ-साथ उनके मालिकों पर भी प्राथमिकी दर्ज हो रही है.
ट्रकों को जब्त किये जाने के बाद अब तक 30 ट्रकों के मालिक द्वारा वैध चालान नहीं पेश किया गया है, जिसके बाद खनन पदाधिकारी एसके मंडल ने प्राथिमकी दर्ज करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से मिनरल्स लाया और खपाया जा रहा है. यह किस तरीके से हो रहा है, उसकी पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि दुमका जिले में 97 खनिज के लीज दिये गये हैं, जबकि 262 क्रशर है, पर इनमें से 98 के पास ही सीटीओ हैं, जो अपने यूनिट को चला सकते हैं.
जिला खनन पदाधिकारी को अपनी समस्या बताते ट्रक ऑनर
क्रशर से चालान नहीं मिलने की शिकायत
पचास से अधिक की संख्या में ट्रक ऑनर जिला खनन पदाधिकारी से मिलने पहुंचे और ट्रक चालकों के साथ-साथ मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज करने पर क्षोभ जताया. उन्होंने बताया कि माइंस व क्रशर द्वारा नेटवर्क की परेशानी बताकर चालान नहीं दिये जाते. ऐसे में स्टोन चिप्स बेचने वाले क्रशर मालिकों पर भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. भारी भीड़ जुटने और हंगामे सी स्थिति देख पीसीआर वैन से बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची. हालांकि वार्ता के बाद सभी ट्रक ऑनर निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement