दुमका कोर्ट : एटीएम से रुपये निकासी करते समय एटीएम मशीन में चार अंक का गुप्त कोड डालते समय सावधान रहें कि पीछे से कोई गुप्त नम्बर को कोई देख तो नहीं रहा. शहर के पुराना दुमका निवासी रूकमिणी कुमार साह साइबर क्राइम के शिकार हो गये. उसके एटीएम कोड नम्बर से अवैध रूप से शॉपिंग कर एवं टिकट की बुकिंग कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगभग 23 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना की जानकारी होने पर श्री साह ने नगर थाना में अज्ञात के विरूद्ध भादवि की धारा 420,379,120बी एवं सूचना तकनीकी अधिनियम की धारा 66डी के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार श्री साह 12 नवंबर को दुधानी एटीएम से रुपये निकासी की गयी. उसी दिन से उसके एटीएम से अवैध रूप से एमजोन एवं फ्लीपकार्ट से शोपिंग कर और टिकट की बुकिंग 17 नवम्बर तक किया जाता रहा. जब पास बुक अपटूडेट कराया तो उसे पता चला कि उसके खाते से अवैध रूप से रुपये की निकासी हो गयी थी. श्री साह के अनुसार एटीएम से रुपये की निकासी करते समय पीछे से कोई उसके गुप्त नम्बर देख लिया होगा और उसके बाद घटना को अंजाम दिया होगा. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.