Advertisement
सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा आशीष
आस्था. सूर्योपासना का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न चार अनुष्ठान छठ महापर्व का सोमवार को समापन हो गया. इस दौरान व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की. प्रखंड के प्रमुख घाटों पर आस्था का अद्भुत नजारा देखा गया. बासुकिनाथ : कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि सोमवार को सूर्योपासना का महापर्व छठ […]
आस्था. सूर्योपासना का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न
चार अनुष्ठान छठ महापर्व का सोमवार को समापन हो गया. इस दौरान व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की. प्रखंड के प्रमुख घाटों पर आस्था का अद्भुत नजारा देखा गया.
बासुकिनाथ : कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि सोमवार को सूर्योपासना का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. छठ घाट पर श्रद्धा भक्ति व विश्वास का अदभूत संगम दिखा. घर-घर से निकले छठ मैया के अराधना गीत भगवान सूर्य व लोक आस्था के बीच धुन की सेतु बन गये.
श्रद्धालु छठ मैया का डाला लेकर मधुर भक्ति गीतों के बीच गाजे-बाजे के साथ छठ घाट तक पहुंचे. बासुकिनाथ शिवगंगा, जरमुंडी के गरडी बांध व नीचे बाजार स्थित राउत बांध में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरूवार की सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की.
भगवान के उदय होने पर दूध, नारियल, केला, फूल, चंदन आदि से सूर्य के द्वादश नामों का उच्चारण करते हुए अर्ध्य दिया. श्रद्धालु दण्डवत प्रणाम करते हुए छठ घाट तक पहुंचे. सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को सिंंदुर पहना कर सदा सुहागन रहने का आर्शीवाद प्राप्त किया. भगवान सूर्य को धूप, अगरबती च दीप दिखाकर दीप को जल में छोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement