जामा : प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रेम कुमार साह की अध्यक्षता में गुरूवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी कराये जाने की घटना पर रोष जताया गया.
श्री साह ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों की वजह से दिल्ली में भूतपूर्व सैनिक ने आत्महत्या की थी. उनके परिजनों से मिलने गये श्री गांधी की गिरफ्तारी और शोकसंतप्त परिवार से मिलने न दिया जाना सरकार की मानसिकता हठधर्मिता को दर्शाता है. लोकतंत्र में ऐसा करना सरकार के लिए शोभनीय नही है. श्री साह के अलावा तमाम कार्यकर्ताओं ने इसकी निन्दा की. बैठक में बाबूराम हांसदा, सनत मरांडी, रोजना मरांडी, रोहित सेन, प्रदीप मंडल, सुरेन्द्र किस्कू, जयना लायक, प्रीतम मंडल, जस्मुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.