हादसा. दुधानी-एसपी काॅलेज रोड समीप रसिकपुर मुहल्ले की घटना
Advertisement
अज्ञात गाड़ी से कुचल कर अधेड़ की मौत
हादसा. दुधानी-एसपी काॅलेज रोड समीप रसिकपुर मुहल्ले की घटना दुमका : दुधानी-एसपी काॅलेज रोड बायपास में रसिकपुर मुहल्ले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना बीती रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. मृतक अर्जुन महतो (50 वर्ष) मुहल्ले में रहता था. देर रात वह […]
दुमका : दुधानी-एसपी काॅलेज रोड बायपास में रसिकपुर मुहल्ले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना बीती रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. मृतक अर्जुन महतो (50 वर्ष) मुहल्ले में रहता था. देर रात वह उठकर सड़क किनारे पेशाब करने निकला था. इसी दौरान किसी वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बेहद नाजुक स्थिति देख सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया.
बाहर ले जाने के क्रम में अस्पताल से निकलते ही अर्जुन महतो ने दम तोड़ दिया. मृतक का दोनों पैर बुरी तरह कुचल गया था. मृतक अर्जुन महतो घर के समीप ही नास्ता दुकान चलाया करता था तथा अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था. घटना के विरोध में परिजनों वे मुहल्ले के लोगों ने सुबह से ही सड़क जाम कर दिया. वे सड़क जाम कर मुआवजे की राशि एवं इस रोड में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग कर रहे थे.
हालांकि जाम लग जाने पर प्रशासन ने कई वाहनों को डायवर्ट कराते हुए मुख्य मार्ग से निकलवाया. जिससे जाम का अधिक असर नहीं पड़ा. पुलिस-प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे. अंत में दुमका की अंचलाधिकारी निशा तिर्की मौके पर पहुंची और तत्काल 10 हजार रुपये का मुआवजा दिलवाया.
वहीं शेष 10 हजार रुपये दो दिन के अंदर भुगतान करवा देने की बात कही. उन्होंने ब्रेकर की मांग पूरी कराने का भी आश्वासन दिया. पूरे पांच घंटे तक सड़क जाम ही रहा. लोगों ने कहा कि प्रशासन द्वारा अविलंब ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया गया है. छठ पर्व तक ब्रेकर की मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में स्थानीय लोग ही ब्रेकर बनवायेंगे. लोगों का कहना था कि प्रशासन ब्रेकर नहीं बना सकती, तो मालवाहक व भारी वाहनों का इस आबादी वाले क्षेत्र से गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया जाय.
आक्रोशितों ने पांच घंटे तक किया सड़क जाम, आश्वासन बाद माने ग्रामीण हटाया जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement