14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने भी जयंती पर लौह पुरुष को किया याद

दुमका : प्लस टू नेशनल स्कूल में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती मनायी गयी. इस समारोह की अध्यक्षता प्रचार्य अजय कुमार गुप्ता ने की. राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह का शुभारंभ सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर उनके बातये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. श्री गुप्ता […]

दुमका : प्लस टू नेशनल स्कूल में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती मनायी गयी. इस समारोह की अध्यक्षता प्रचार्य अजय कुमार गुप्ता ने की. राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह का शुभारंभ सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर उनके बातये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. श्री गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल का योगदान राष्ट्र के लिए अविस्मरणीय है. राष्ट्रीय एकता व अखंडता राष्ट्र के लिए सर्वोपरि है.

आज के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहना होगा. अनंत लाल खिरहर मंच संचालन ने कहा सरदार पटेल आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माता है. राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए उनका जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा. प्रकाश कुमार ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र की एकता व अखंडता की जब-जब बात आयेगी उन्हें याद किया जायेगा.

मो कमरूल हुसैन, त्रिलोचन शर्मा एवं निशा कुमारी ने देशभक्ति गीत ऐ वतन-ऐ वतन हम तुम्हारे लिए आवाज दो हम सब एक है आदि प्रस्तुत किये. इस अवसर पर भोला प्रसाद भगत, अनंत लाल खिरहर, राजीव कुमार, प्रकाश कुमार, संजीत कुमार चौधरी, मो शोकत अली, डाॅ किशोर कुमार मंडल, चंद्रशेखर चौधरी, नागेंद्र प्रसाद साह, प्रदीप यादव, सूरज कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें