पटेल सेवा संस्थान का कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
सरदार पटेल के आदर्शों काे आत्मसात करने का लिया संकल्प
पटेल सेवा संस्थान का कार्यक्रम आयोजित आसपास के लोग भी हुए कार्यिक्रम में शामिल बासुकिनाथ : पटेल सेवा संस्थान के बैनर तले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती सोमवार को बासुकिनाथ काली मंदिर के समीप मनायी गयी. सरदार पटेल के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. मुख्य अतिथि संजय […]
आसपास के लोग भी हुए कार्यिक्रम में शामिल
बासुकिनाथ : पटेल सेवा संस्थान के बैनर तले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती सोमवार को बासुकिनाथ काली मंदिर के समीप मनायी गयी. सरदार पटेल के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. मुख्य अतिथि संजय राव ने कहा कि संघर्ष के बिना जीवन में सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती है. संघ के अध्यक्ष विश्वम्भर राव एवं सुभाष राव ने कहा कि सरदार पटेल भारत के प्रथम गृह मंत्री बने. उन्होंने अपनी सुझबुझ से देश के 565 देशी रियासतों को भारत गणराज्य में विलय कराया था. हिंदुस्तान का नक्शा बनाने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.
वे कोई भी निर्णय लेने में जितना कठोर थे उतना दिल से भी नरम व्यक्ति थे. देश प्रेम उनके रोम रोम में भरा हुआ था. युवाओं को उनके संघर्षपूर्ण जीवन व उनके आदर्शों को आत्मसात करने की कोशिश करनी चाहिए. इस अवसर पर सुभाष राव, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, शैलेश राव, प्रवीर कृष्ण प्रसाद, रूसन राव, केशव राव, कुमोद राव, संदीप पांडेय, सुभाष राव, विश्वम्भर राव, जयनंदन प्रसाद, शिवम राव, केदार राउत, रीना देवी, अश्वनी कुमार दे, मुन्ना राव, लालु राव, मिठु राव, श्याम दास, जयकिशोर साह, विश्वम्भर राव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement