कार्यक्रम . बाबूलाल के अलावा जदयू-राजद के कई िदग्गज नेता करेंगे िशरकत
Advertisement
जनमुद्दों को लेकर जेवीएम का दो दिवसीय महाधरना आज से
कार्यक्रम . बाबूलाल के अलावा जदयू-राजद के कई िदग्गज नेता करेंगे िशरकत गांधी मैदान दुमका में बनाया गया है भव्य पंडाल झाविमो के झंडे से सजा है दुमका 25 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद दुमका : एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन व सरकार द्वारा घोषित स्थानीयता नीति को निरस्त करने, राज्य में सभी नौकरियों को […]
गांधी मैदान दुमका में बनाया गया है भव्य पंडाल
झाविमो के झंडे से सजा है दुमका
25 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद
दुमका : एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन व सरकार द्वारा घोषित स्थानीयता नीति को निरस्त करने, राज्य में सभी नौकरियों को झारखंडियों के लिए 20 साल तक के लिए आरक्षित करने, संताल परगना के लिए निर्धारित जमीन के मूल्य पर पुनर्विचार करने व दुमका में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना जैसे मुद्दों को लेकर झारखंड विकास मोरचा का दो दिवसीय महाधरना 25 एवं 26 अक्तूबर को स्थानीय गांधी मैदान में होगा. इस महाधरना कार्यक्रम में जेवीएम के अलावा जदयू और राजद के भी नेता शिरकत करेंगे. महाधरना का नेतृत्व जेवीएम सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी करेंगे.
महाधरना में पूरे इलाके से 20 से 25 हजार कार्यकर्ता, युवा, छात्र एवं समर्थक के भाग लेने की संभावना जेवीएम के वरिष्ठ कार्यकर्ता जता रहे हैं. कार्यक्रम के बाबत गांधी मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है. पंडाल के चहुंओर जेवीएम-जदयू के झंडे-बैनर व हाॅर्डिंग लगाये जा रहे हैं.
कल होगी सभा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे संबोधित
कार्यक्रम के िलए बनाया जा रहा पंडाल, मंच का िनरीक्षण करते अिधकारी व कार्यकर्ता.
ये होंगे प्रमुख मुद्दे
एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन को निरस्त किया जाये, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले,
झारखंड की सभी नौकरियों को 20 साल तक के लिए झारखंडियों के लिए ही आरक्षित किया जाय
भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का कठोरता से पालन हो और संप की जमीन के निर्धारित मूल्य पर पुनर्विचार हो
गैर मजरुआ व खास जमीन की बंदोबस्ती को रद्द करने का निर्णय वापस लिया जाये
सभी परिवारों को राशन, केरोसिन एवं राशन कार्ड की व्यवस्था और गांव-शहरों में 24 घंटे बिजली मिले
मूलवासी खतियानी रैयत को ही स्थानीय घोषित किया जाये, घोषित स्थानीयता नीति निरस्त हो
दुमका में हाइकोर्ट बेंच बने तथा दुमका से पटना, दिल्ली व कोलकाता के लिए ट्रेन चलायी जाये
बालूघाटों की नीलामी रद्द हो, जैक से मदरसे की डिग्री को मान्यता मिले, सभी आइटीआइ, पॉलिटेक्निक व अन्य तकनीकी संस्थानों में पठन-पाठन शुरू हो, संताली भाषा की पढ़ायी स्कूल कॉलेजों में हो, हॉस्टल की समस्याएं दूर करायी जाये
त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार एवं सुविधायें उपलब्ध करायी जाय, राज्य में पूर्ण नशाबंदी के लिए कठोर कानून बने, शहरों में बढ़ाये गये होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार हो, जामताड़ा में मिन्हाज अंसारी हत्या, जरमुंडी में बालेश्वर महतो की पिटाई और बड़कागांव गोलीकांड की जांच हो
कल दोपहर बाद नीतीश कुमार करेंगे संबोधित
26 अक्तूबर को यह महाधरना जनसभा में परिणत हो जायेगा. जिसे मुख्य अतिथि के रुप में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के सीएम नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. सभा दिन के 1:00 बजे से होगी. जनसभा को नीतीश कुमार के अलावा जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, जेवीएम के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की आदि संबोधित करेंगे.
सोमवार को तैयारी में जुटे रहे कार्यकर्ता
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड बंद आंदोलन को लेकर सड़क पर उतरने के साथ-साथ झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ता गांधी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर तैयारी में जुटे रहे. यहां पार्टी की थीम पर पंडाल बनाया गया है. मंच पर जो हार्डिंग लगाया गया है, उसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार व बाबूलाल मरांडी की तस्वीर है.
मैदान के चहुंओेर जेवीएम-जदयू के झंडे लगाये जा रहे हैं. केंद्रीय समिति यदस्य पिंटू अग्रवाल, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, विवेकानंद राय, मार्था हांसदा आदि व्यवस्था पर नजर बनाये हुये हैं. देर रात तक पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के भी दुमका पहुंच जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement