बासुकिनाथ : समूह की महिलाओं को ऋण देकर स्वाबलंबी बनाने, केसीसी लोन देने आदि को लेकर सोमवार को जरमुंडी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास की उपस्थिति में बैंकर्स की बैठक हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैंकवार केसीसी लोन देने के बारे में बैंक प्रबंधकों के साथ चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि एसबीआइ बाराटांड़ कृषि लोन देने में सबसे पीछे है. शाखा प्रबंधक को केसीसी लोन देने का निर्देश दिया गया है.
एनआरएलएम के तहत बनाये गये समूह की महिलाओं को बैंक वार जो लोन दिया गया है उसकी समीक्षा की गयी. पीएमजीएसवाइ लोन देनेे के लिए सभी बैंकों को कहा गया. सभी शाखा प्रबंधकों को स्कूली बच्चों का खाता खोलने का निर्देश दिया गया. पेंशनधारियों एवं मनरेगा मजदूरों का खाता खोलने की बात कही. डीबीटी के मैपिंग करने आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर जिला के एलडीएम सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, एलइओ, बीएओ आदि मौजूद थे.