17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में : डीसी

दुमका : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा है कि जामा थाना क्षेत्र के परगाडीह गांव में दो समुदाय के बीच हुए झड़प की घटना के बाद तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया गया है. स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है. गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा […]

दुमका : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा है कि जामा थाना क्षेत्र के परगाडीह गांव में दो समुदाय के बीच हुए झड़प की घटना के बाद तत्काल कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया गया है. स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है. गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया है साथ ही मुहर्रम के ताजिये का समापन भी हो गया है. गांव के आसपास के क्षेत्रों से किसी भी अआमाजिक तत्वों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आमलोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के शरारत के कारण इस प्रकार की घटना हुई है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. कुछ पुलिसकर्मियों तथा ग्रामीणों को हल्की चोटें आयी है सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं. एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि तमाम शरारती तत्वों से बेहद सख्ती से निबटा जाएगा. किसी को विधि व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने दुमका जिला एवं आसपास के क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने में सबों से सहयोग करने की अपील की है.

नजर बनाये हुए हैं पदाधिकारी
डीसी व एसपी घटना के बाद से ही उस गांव में लगातार कैम्प कर स्थिति पर अपनी नजर बनाये हुए हैं. परगाडीह गांव के दोनो समुदाय के बड़े बुजुर्गों के साथ साथ ग्रामीणों ने बतलाया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में वे पूरी तरह प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं तथा किसी भी शरारती तत्वों को आपसी सौहार्द बिगाड़ने में कामयाब नहीं होने देंगे. देर शाम इस बावत शांति समिति की बैठक भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें