13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग की घटना को सरकार के तानाशाही रवैये का परिचायक बताया

बड़कागांव कांड के विरोध में समाहरणालय समक्ष प्रदर्शन करते विपक्षी दलों के कार्यकर्ता व नेता. फोटो । प्रभात खबर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही राज्य सरकार सिदो कान्हू की प्रतिमा अपवित्र करने व बड़कागांव कांड के विरोध में भाकपा माले का प्रदर्शन मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी […]

बड़कागांव कांड के विरोध में समाहरणालय समक्ष प्रदर्शन करते विपक्षी दलों के कार्यकर्ता व नेता. फोटो । प्रभात खबर

लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही राज्य सरकार
सिदो कान्हू की प्रतिमा अपवित्र करने व बड़कागांव कांड के विरोध में भाकपा माले का प्रदर्शन
मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं घायलों को 10 लाख देने की मांग
दुमका : संताल हूल के अमर नायक सिदो कान्हू की प्रतिमा को तोड़े व अपवित्र किये जाने तथा हजारीबाग के बड़कागांव में विस्थापितों पर गोली चलवाये जाने के विरोध में भाकपा माले के जिला कमेटी ने बुधवार को न्याय मार्च निकाला तथा पूरे नगर में प्रदर्शन किया.
न्याय मार्च निकालते संगठन के सदस्य.
दिख रहा अच्छे दिन का असर : बाबूलाल राय
कमेटी के सचिव बाबूलाल राय ने वीर कुंवर सिंह चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रघुवर दास की अगुआई वाली भाजपा सरकार के सत्ता में आये दो वर्ष भी पूरे नहीं हुए है कि उनके अच्छे दिन और सबका साथ सबका विकास के झूठे वादों का पोल खुलने लगी है. कहा कि सिदो कान्हू की प्रतिमा को तोड़ने तथा बड़कागांव में जमीन से विस्थापितों पर गोली चलवाकर प्रमाणित कर चुकी है कि सबका साथ सबका विकास नहीं, बल्कि गरीब किसानों की विनाश और कंपनी का विकास चाहती है.
कंपनी का विकास और निजी स्वार्थ के पूर्ति के लिए किसानों से जमीन छिनने के लिए एसपीटी एक्ट में संशोधन व गोली चलाकर यह सरकार लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है. श्री राय ने कहा कि ये सरकार गरीब किसान मजदूरों की नहीं, कंपनी और पूंजीपतियों की सरकार है. गोलीकांड में शहीद हुए परिवार के आश्रितों को 50 लाख करके क्षतिपूर्ति मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं घायलों को 10 लाख देने की मांग की गयी. मौके पर रामेश्वर सोरेन, पलटन हांसदा, अवलियस सोरेन, भुंडा बास्की, हेमलाल सोरेन, जहली देवी, सुबिंद हेंब्रम, शिवधन मुर्मू, लखाय माल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें