बड़कागांव कांड के खिलाफ विपक्षी दलों का निकला विरोध मार्च, बोले प्रदीप यादव
Advertisement
गरीबों का हक छीनना चाह रही सरकार
बड़कागांव कांड के खिलाफ विपक्षी दलों का निकला विरोध मार्च, बोले प्रदीप यादव कहा : पूंजीपतियों के हित में काम कर रही रघुवर सरकार दुमका : संयुक्त विपक्षी दलों ने बुधवार को बड़कागांव में एनटीपीसी प्रोजेक्ट के विस्थापितों द्वारा किये जा रहे कफन सत्याग्रह के दौरान आंदोलनकारियों पर गोली चलवाये जाने की घटना को बर्बर […]
कहा : पूंजीपतियों के हित में काम कर रही रघुवर सरकार
दुमका : संयुक्त विपक्षी दलों ने बुधवार को बड़कागांव में एनटीपीसी प्रोजेक्ट के विस्थापितों द्वारा किये जा रहे कफन सत्याग्रह के दौरान आंदोलनकारियों पर गोली चलवाये जाने की घटना को बर्बर व तानाशाही रवैये का परिचायक बताया है. नेताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पोखरा चौक से विरोध मार्च निकाला और समाहरणालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस बलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. नेता-कार्यकर्ता सरकार के विरोध में नारे लगाते रहे. मुख्य रूप से संबोधित करते हुए जेवीएम के केंद्रीय महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि रघुवर सरकार पूंजीपतियों के हित के लिए काम कर रही है.
यही वजह है कि वह निरंकुश रवैये के अनुरूप जमीन अधिग्रहण करने को आतुर है. उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगपतियों-पूंजीपतियों के लिए जबरन जमीन दिलाने के लिए यह सरकार किसी भी स्तर तक जा सकती है. सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में भी इसी लिए बदलाव किया है. इससे कानून कमजोर होगा और आदिवासियों-मूलवासियों का जमीन छीनना आसान हो जायेगा. श्री यादव ने कहा कि हजारीबाग में जिन लोगों ने गोली चलवायी, उन्हीं को जांच के आदेश दिये जाने से दोषी पर कार्रवाई नहीं हो सकती और मारे गये लोगों को न्याय नहीं मिल पायेगा. इसीलिए सरकार को चाहिए कि वह इस मामले की न्यायिक जांच कराये. संयुक्त विपक्षी दलों के इस विरोध मार्च में जेवीएम से केंद्रीय कमेटी सदस्य परितोष सोरेन, विनोद शर्मा, पिंटू अग्रवाल, छोटू मुर्मू, जिलाध्यक्ष बिट्टू सिंह, रुद्रनाथ गोरायं, प्रवीण सिंह, लक्ष्मण पंडित, अशोक मोर, सुभाष मरांडी, मार्था हांसदा, निर्मल हाजरा, मतीन अंसारी, अशोक यादव, प्रभु शर्मा, सिराज अंसारी, कादिर अंसारी, राजेश शर्मा, अविनाश मरांडी, श्यामदेव हेंब्रम, जवाहर यादव, सोमलाल हांसदा, राजद से जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष असलम परवेज, जितेश कुमार दास, जगबंधु पंडित, सुबोध यादव, प्रदीप मंडल, राजेश रंजन यादव, पंकज यादव, जुलकर अंसारी, प्रमोद मंडल, स्टीफन मरांडी, इदरिश मियां, सीपीआइएम से जिला सचिव एहतेशाम अहमद, कांग्रेस से जिला महासचिव महेश राम चंद्रवंशी, युवा जिलाध्यक्ष संजीत सिंह, जेडीयू जिलाध्यक्ष रंजीत जायसवाल व हेमंत स्वर्णकार आदि मौजूद थे.
बड़कागांव कांड के विरोध में समाहरणालय समक्ष प्रदर्शन करते विपक्षी दलों के कार्यकर्ता व नेता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement