दुमका : इंडोर स्टेडियम दुमका के बगल में अवस्थित उद्योग विभाग परिसर में झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा खादी वस्त्रों के स्टॉल का शुभारंभ उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रमेश कुमार गुप्ता, अग्र परियोजना पदाधकारी सुधीर कुमार सिंह,
वीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता, सदस्य मनोज कुमार साह के अलावा कई सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे. खादी के इस स्टॉल में विभिन्न उत्पादों पर 20 से 25 प्रतिशत तक उकी छूट दी जा रही है. बंडी से लेकर गमछे, तौलिया, चादर, साड़ी, सिल्क व सूती के कपड़े, शैंपू, साबुन, फेसपैक व अगरबत्ती तक इस स्टॉल में उपलब्ध है. डीसी ने बाजार क्षेत्र में इस स्टॉल को लगवाने और इसे कम से कम पंद्रह दिनों का विस्तार देने की सलाह दी है, ताकि अधिक से अधिक लोग खादी पहन सकें.