13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालेश्वर मारपीट मामले में विधायक प्रदीप यादव की चेतावनी

घायल बालेश्वर के साथ झाविमो महासचिव प्रदीप यादव व अन्य. बासुकिनाथ : बासुकिनाथ सरडीहा गांव के बालेश्वर खिरहर को पुलिस द्वारा मारपीट की घटना से इलाके के आमजनों में अभी भी आक्रोश व्याप्त है. गुरुवार को झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय महासचिव सह पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव पीड़ित बालेश्वर से मिले. घटना की पूरी जानकारी […]

घायल बालेश्वर के साथ झाविमो महासचिव प्रदीप यादव व अन्य.

बासुकिनाथ : बासुकिनाथ सरडीहा गांव के बालेश्वर खिरहर को पुलिस द्वारा मारपीट की घटना से इलाके के आमजनों में अभी भी आक्रोश व्याप्त है. गुरुवार को झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय महासचिव सह पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव पीड़ित बालेश्वर से मिले. घटना की पूरी जानकारी लेकर आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार से संबधित दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही. प्रदीप यादव ने एसपी से कहा कि यदि आठ दिन के अंदर दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई
तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा. एसपी ने पूर्व मंत्री सह विधायक को कार्रवाई करने की बात कही है. हलांकि इस घटना में ग्रामीणों एवं जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख की शिकायत पर एसपी ने पूर्व में ही जरमुंडी थाने के पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा को निलंबित कर कार्रवाई की जा चुकी है
तथा पीड़ित द्वारा दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कोर्ट में पीसीआर भी दर्ज कराया जा चुका है. झाविमो महासचिव श्री यादव ने कहा कि दोषी पुलिस पदाधिकारी के बारे में गहराई से छानबीन कर उसे दंडित किया जाये. ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे और निर्भीक होकर लोग अपनी समस्याओं को लेकर कानून की सहायता लेने हेतु थाना पहुंचे. मौके पर झाविमो प्रखंड अध्यक्ष जयकांत मंडल, जयप्रकाश शर्मा, प्रमोद मंडल, संजीव यादव, विकास कुमार यादव, सुमंत यादव, प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.
इससे राजस्व के साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान होगा
प्रदीप यादव ने कहा कि निवेशकों को झारखंड में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करने के वाले सीएम रघुवर दास विदेश दौरा कर रहे हैं, लेकिन पाकुड़, गिरिडीह से टाटा तक राज्य के छोटे उद्योग बंद हो रहे हैं. सरकार की इसकी कोई चिंता नहीं है. 2012 में बनी उर्जा नीति के तहत राज्य में स्थापित ताप घरों में उत्पादित 25 प्रतिशत बिजली संबंधित क्षेत्र को देने का प्रावधान किया गया है
लेकिन नये एमओयू के लिए अडाणी पावर प्लांट द्वारा उत्पादित बिजली बंगलादेश को देने का समझौता किया जाना राज्यवासियों के हितो कें खिलाफ हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बिट्टु, पिंटु अग्रवाल, रविशंकर मिश्रा, विनोद शर्मा, परितोष सोरेन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें