दुमका : बीआरपी सीआरपी महासंघ दुमका के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपने हड़ताल के दसवें दिन स्थानीय विधायक सह समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी को अपना मांग पत्र सौंपा गया. मंत्री ने बीआरपी सीआरपी की मांगों को उचित पटल पर रखने का आश्वासन दिया. अपने छह सूत्री मांगों को लेकर बीआरपी सीआरपी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उनकी मुख्य मांगों में अन्य राज्यों की भांति झारखंड में कार्यरत बीआरपी-सीआरपी, आरपी को वेतन,
भत्ते एवं अन्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करने, 38 वीं कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार राज्य में कार्यरत बीआरपी सीआरपी आरपी को आरपी एवं सीआरसीसी के स्वीकृत पदों पर सामंजन करने, बीआरपी सीआरपी आरपी को पीएफ का लाभ प्रदान करने, जीवन बीमा का भी लाभ देने, अनुश्रवण भार मिलने तक बीआरपी सीआरपी आरपी के प्रतिदिन तीन विद्यालय भ्रमण के आदेश को निरस्त करने तथा प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बीआरपी सीआरपी आरपी को भी आरक्षण देना शामिल है.
मंत्री से मिलने वालों में सचिव शेखर कुमार, कोषाध्यक्ष विपीन कुमार, जिला प्रवक्ता विश्वजीत राहा, कैलाश पति पाठक, शशिभूषण शर्मा, संजय कुमार, दिलीप सिंह, शैलेश कुमार, मनेश कुमार, अनिल कुमार दिव्यांशु आदि शामिल थे.