रानीश्वर : डाॅक्टरों ने कार्य बहिष्कार से ओपीडी तो प्रभावित रही, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं जारी रही. सीएचसी में एक टूरिस्ट का इमरजेंसी में इलाज कर चिकित्सकों ने मरीज की जान बचायी़ उत्तर प्रदेश के अमेठी से कोलकाता जाने के क्रम में बुधवार को एक टूरिस्ट की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. बस सवार यात्रियों का जत्था रानीश्वर सीएचसी पहुंचा.
बस पर सवार एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ईश्वरदीन यादव को इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्त्ती किया गया़ सीएचसी में डाॅक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्परता के साथ उक्त मरीज का इलाज शुरू कर उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया़ टूरिस्ट बस पर सवार अन्य यात्रियों ने बताया कि अमेठी से 20 सितंबर को यात्रा शुरू की गयी थी. सभी कोलकाता जायेंगे़ रास्ते में अचानक एक साथी की तबीयत बिगड़ जाने से उन्हें सीएचसी में लाया गया था.