शिकारीपाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में डीएसओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में डीलरों को दो दिवसीय ई-मास प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गयी. डीएसओ श्री सामंता ने प्रशिक्षण में बताया कि खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरण में पारदर्शिता के लिए ई-मास डिवाइस सभी डीलरों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
अगले आदेश के बाद इसी डिवाइस द्वारा लाभुकों को खाद्यान्न वितरण किया जाना है. प्रशिक्षण शिविर में डीलरों को प्रशिक्षक राजन कुमार सिंह व विश्वरूप सामंत ने ई मास मशीन को चलाने व राशन वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान 70 डीलरों को डिवाइस उपलब्ध कराया गया. मौके पर बीडीओ अरविंद कुमार,अयोध्या दास, प्रशिक्षण सहयोगी विवेक राज,सुनीराम किस्कू, हैदराबाद के विशेष प्रशिक्षक राजू, मोहन तथा जविप्र के दुकानदार उपस्थित थे.