दुमका नगर : खाता खोले और डाकघर से जुड़े अभियान के तहत उप डाकघर मसानजोर के प्रागंण में केन्द्रीय डाक निरीक्षक अभिजीत रंजन एवं उपडाकपाल दिनेश कुमार सुमन की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में मसानजोर और रघुनाथपुर उप डाकघर के अधीन सभी शाखा डाकघरों के कर्मियों ने भाग लिया.
मौके पर डाककर्मियों को श्री रंजन ने कहा कि वितीय वर्ष 2016-17 के दौरान बचत बैंक खाता, सुकन्या खाता, ग्रामीण डाक जीवन बीमा आदि खातों को अधिक से अधिक खोले और समय पर लक्ष्य प्राप्त कर सोने और चांदी के सिक्के जीते. दिनेश कुमार सुमन ने कहा कि 19 सितंबर से 30 अक्तूबर तक यह अभियान चलेगा जिसमें एक लाख बचत खाता और 25 हजार एसएसवाई खाता खोलने का लक्ष्य है. बैठक में उपडाकपाल ब्रह्मचारी विष्णु कुमार, शाखा डाकपाल मो नूर, गोपीनाथ मंडल, देवाशीष चक्रवर्ती, कंचन सिंह, राधेश्याम मंडल, संतोष कुमार, हरिकृष्ण चौधरी, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.