56 इंच का सीना दिखाने वाले 16 इंच के सीना वाले पीएम की तरह कर रहे कार्य : हेमंत
Advertisement
देश सर्वोपरि, सुरक्षा के मसले पर झामुमो केंद्र के साथ : हेमंत
56 इंच का सीना दिखाने वाले 16 इंच के सीना वाले पीएम की तरह कर रहे कार्य : हेमंत सिदो कान्हू के वंशजों से मिलेेंगे नेता प्रतिपक्ष, लेंगे मामले की जानकारी दुमका : नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद सेना के 18 जवानों की शहादत पर गहरी […]
सिदो कान्हू के वंशजों से मिलेेंगे नेता प्रतिपक्ष, लेंगे मामले की जानकारी
दुमका : नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद सेना के 18 जवानों की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के मसले पर अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है. श्री सोरेन ने दुमका के खिजुरिया स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव के दौरान पाकिस्तान समर्थित आंतकवादियों द्वारा सेना के जवानों पर हमले के खिलाफ बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार आंतकी हमले को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. चुनाव के दौरान 56 इंच का सीना दिखाने वाले प्रधानमंत्री 16 ईंच के सीना वाले प्रधानमंत्री की तरह कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश सवोंपरि है इसलिए सुरक्षा के मसले पर उनकी पार्टी केन्द्र सरकार के साथ है. केन्द्र सरकार को आंतकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बिना देरी किये आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला लेना चाहिए. श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की गलत नीतियां के कारण पिछले 2-3 सालों में देश और राज्य में आतंकवाद और उग्रवाद की घटनाओं में वृद्धि हुई है. पहले बिरसा भगवान की कड़ी गायब किया जाना, फिर भोगनाडीह में संताल हुल के महानायक अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा को तोड़ना और उनके वंशजों के साथ मारपीट कर उन्हें अपमानित करने की घटना महापुरुषों का अपमान है. यह घटना भाजपा के राज्य के विभिन्न इलाकों में आपसी सौहार्द बिगाड़ने के साजिश की कड़ी है.
उन्होंने कहा कि वे भोगनाडीह जाकर अमर शहीद सिदो-कान्हू के वंशजों से मिलकर मामले की जानकारी लेंगे और महापुरुषों के धरोहर की रक्षा के लिए राज्यपाल को स्थिति से अवगत करायेंगे. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह करेंगे. इस पर भी सरकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुए तो उनकी पार्टी राष्ट्रपति से मिलकर भी कार्रवाई की गुहार लगायेगी. श्री सोरेन ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास झूठा बयान देकर जंल, जंगल और जमीन के मसले पर आदिवासियों और मूलवासियों को ठग रहे हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एक ओर राज्य की जनता को यहां के मूल कानून सीएनटी और एसपीटी एक्ट में किसी तरह का संशोधन नहीं किये जाने की घोषणा करते हैं, वहीं अध्यादेश के माध्यम से दोनों एक्ट में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव राज्यपाल और राष्ट्रपति को भेजकर अडाणी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को औन-पौने भाव में जमीन देने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement