दलाही : रघुवर सरकार ठगी और झूठ की सरकार बन कर रह गई है. नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मसलिया के कठलिया और कोलारकोन्दा में जनजागृति अभियान की शुरुआत करते हुए उक्त बातें कही. श्री सोरेन ने कहा कि उनके कार्यकाल में जो विकास के काम हुए, उन्हें ही यह सरकार भूना रही है और लोगों को उल्लू बनाकर वाहवाही लूट रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार जनता से झूठ बोलने के सिवाय कुछ नहीं किया है. एसपीटी सीएनटी एक्ट में संशोधन कर सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों को राज्य की जमीन पर कब्जा दिलाना चाहती है.
जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने एक्ट में संशोधन की जरुरत नहीं रहने से संबंधित बयान दिया, तो उसे पद से हटा दिया गया. कॉरपोरेट कंपनी के लिए काम करने वाली इस सरकार का असली चेहरा साफ हो चुका है. लोगों से आह्वान किया कि यदि इसका पुरजोर विरोध नहीं किया गया तो आने वाले समय में यहां के लोगों को अपने ही घर से बेघर होना पड़ेगा. उन्होंने भाजपा सरकार को नकारा बताते हुए कहा कि आज उनकी सरकार होती तो घर घर पाइप से शुद्ध पेयजल पहुंचता. उन्होंने रघुवर सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने दस रूपये में धोती साड़ी योजना शुरू किया था, लेकिन इस सरकार ने योजना को बंद करा दिया.