सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ दिसोम मारंग बुरु युग जाहेर आखड़ा का प्रदर्शन
Advertisement
सीएम व मंत्री का पुतला जलाया
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ दिसोम मारंग बुरु युग जाहेर आखड़ा का प्रदर्शन सीएम रघुवर दास व मंत्री लोइस मरांडी का पुतला जलाते दिसोम मारंग बुरु युग जाहेर आखड़ा के सदस्य. कानून तहत होता रहा है राज्य है विकास, फिर विकास में एक्ट कैसे बाधक दुमका : रामगढ़ प्रखंड के कासाचापड़ गांव में बुधराई […]
सीएम रघुवर दास व मंत्री लोइस मरांडी का पुतला जलाते दिसोम मारंग बुरु युग जाहेर आखड़ा के सदस्य.
कानून तहत होता रहा है राज्य है विकास, फिर विकास में एक्ट कैसे बाधक
दुमका : रामगढ़ प्रखंड के कासाचापड़ गांव में बुधराई हेम्ब्रम की अध्यक्षता में दिसोम मारंग बुरु युग जाहेर आखड़ा ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का अध्यादेश, स्थानीय नीति, अस्पताल के निजीकरण, आदिवासी धर्म और संस्कृति के विरुद्ध सरकार के कार्य आदि पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू औकी शहादत के प्रतिफल के रूप में बने सीएनटी-एसपीटी एक्ट कहीं भी विकास में बाधक नहीं है. कई बड़े-बड़े कल कारखाने, डैम, बांध, रेल मार्ग, आंगनबाड़ी, स्कूल, अस्पताल आदि बने है.
पूरे झारखंड में सड़क का जाल बिछा हुआ है. अगर ये कानून विकास में बाधक होते, तो ये सारी चीजें धरातल पर नहीं दिखतीं. लोगों ने कहा कि रघुवर सरकार को पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, शिव शंकर उरांव और गंगोत्री कुजूर के बयान व भूमिका पर गौर करनी चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को आदिवासी और मूलवासी के हित में स्थानीय नीति को निरस्त कर 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति का घोषणा करनी चाहिए तथा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रयासों पर विराम लगाना चाहिए.
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सह टीएसी के अध्यक्ष रघुवर दास और टीएसी की उपाध्यक्ष सह कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी का पुतला दहन किया. ग्रामीणों ने केन्द्रीय जनजाति आयोग के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के विपक्ष में राय दी गयी है.
ये थे मौजूद
बैठक में सच्चिदानंद सोरेन, टाविट टुडू, शिबू मरांडी, बेटका टुडू, सोम मरांडी, बाबूराम मुर्मू, लाल हांसदा, सुनीराम किस्कू, मंगल हांसदा, मोनिका मरांडी, शांति हांसदा, टीना सोरेन, सोमेश मुर्मू, मेरी इनोसेंट हेम्ब्रम, बाहा टुडू, मिस्त्री टुडू, कोर्नेल मुर्मू, मिकाईल टुडू, प्रोमिला मरांडी, बेरोनिका मुर्मू उपस्थित थे.
राज्य सरकार आदिवासियों व मूलवासियों का हित नहीं चाहती
एक्ट विकास में बाधक नहीं
शहर में शाम के वक्त बढ़ायी गयी गश्त: दुमका. दुमका नगर थाना द्वारा दो टुकड़ी में पुलिस जवान को बस स्टैंड, पुरानी बस स्टैंड, कंट्रोल रूम रोड, समाहरणालय परिसर, टीन बाजार चौक एवं दुधानी चौक के पास पैदल गश्ती कर रहे है. गश्ती टीम ने बताया कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त, भीड़-भाड़ कम करने, असामजिक तत्वों पर नजर रखने एवं सड़क में जाम नहीं लगे, इसके लिए 6-6 लोगों की टीम पूरे शहर भर में पैदल मार्च करती है. यह परिक्रिया विगत कुछ महिनों से चल रही है. पहले तो मोबाइल पुलिस व पेट्रोलिंग वाहन गश्ती करते थे. अब दो टुकड़ियों में पुलिस बल भी पैदल मार्च कर विधि- व्यवस्था में नजर रख रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement