दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को दुमका आयेंगे. वे बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में मुखिया, ग्राम पंचायत स्वयंसेवकों एवं स्वयं सहायता समूहों के संताल परगना प्रमंडलीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सीएम हेलीकाॅप्टर से 10.45 बजे दुमका हवाई अड्डा पहुंचेंगे और सीधे वे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. सम्मेलन में भाग लेने के बाद सीएम एक बजे राजभवन जाएंगे. पुन: दो बजे सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे. दोपहर बाद 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से रांची प्रस्थान करने का कार्यक्रम है. सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता
Advertisement
सीएम आज दुमका में, प्रमंडलीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को दुमका आयेंगे. वे बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में मुखिया, ग्राम पंचायत स्वयंसेवकों एवं स्वयं सहायता समूहों के संताल परगना प्रमंडलीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सीएम हेलीकाॅप्टर से 10.45 बजे दुमका हवाई अड्डा पहुंचेंगे और सीधे वे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. सम्मेलन में भाग लेने के बाद सीएम एक बजे […]
सीएम आज दुमका…
मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी तथा पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी के अलावा सांसद-विधायक गण मौजूद रहेंगे. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और लोइस मरांडी मंगलवार देर रात तक दुमका पहुंच जायेंगे. अन्य अतिथि भी सुबह तक दुमका पहुंचेंगे.
बनाया गया है भव्य पंडाल : बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में विशाल मंच और पंडाल बनाये गये हैं. पंडाल में पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह के अलावा डीसी-एसपी, डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया.
मुखिया, ग्राम पंचायत स्वयंसेवकों एवं स्वयं सहायता समूहों के संताल परगना प्रमंडलीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement