Advertisement
सात डॉक्टर के भरोसे जरमुंडी प्रखंड
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. डाॅक्टर के अभाव में रोगियों का इलाज नहीं हो पा रहा है. प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केेंद्र के डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति पर रोगियों का इलाज होता है. आपातकाल की स्थिति में रोगियों को काफी परेशानी होती है. चिकित्सा के अभाव में लगभग सभी रोगियों को […]
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. डाॅक्टर के अभाव में रोगियों का इलाज नहीं हो पा रहा है. प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केेंद्र के डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति पर रोगियों का इलाज होता है. आपातकाल की स्थिति में रोगियों को काफी परेशानी होती है. चिकित्सा के अभाव में लगभग सभी रोगियों को यहां से रेफर कर दिया जाता है. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों की स्थिति और भी खराब हो जाती है.
प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डाॅ विजयकांत तिवारी ने बताया कि प्रखंड में डाॅक्टरों का उन्नीस पद स्वीकृत है. जिसमें से वर्तमान में सात डाॅक्टर ही कार्यरत हैं. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य समिति की बैठक कभी नहीं होती है. इसके अलावे जरमुंडी सीएचसी व रेफरल अस्पताल की चाहरदीवारी नहीं रहने से स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी होती है.
जरा अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर का हाल देखिये
प्रखंड चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि सीएचसी एवं रेफरल में डाॅक्टर का दो-दो क्वार्टर है. जो जर्जर स्थिति में है. स्टाफ क्वार्टर नहीं रहने से सीएचसी व रेफरल अस्पताल में काफी परेशानी होती है. अस्पताल परिसर में ध्वस्त क्वार्टर में विधायक निधि का एबुलेंस एक साल से दबा हुआ है. अस्पताल प्रबंधन ने इसे भी बाहर निकाल कर ठीक कराने की जरूरत नहीं समझा. अस्पताल में फिलहाल एक एबुलेंस कार्य कर रहा है.
धूल फांक रही एक्सरे मशीन
छह वर्षों से लाखों के एक्सरे मशीन धूल फांक रही है. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि इसके टेक्निशियन की प्रतिनियुक्ति दुमका में हो जाने से एक्सरे मशीन बंद पड़ी है.
सिविल सर्जन ने कहा
डाॅक्टर की कमी हर जगह है. इसमें हम क्या कर सकते हैं, इसी में चलाना है, सरकार के आदेश से डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति हुई है, एक्सरे मशीन को चालू कराने के लिए चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया गया है, व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार को लिखा गया है.
डॉ विनोद कुमार साहा, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement