27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम शुरू

जिले में मंत्री-विधायक ने की ज्योति मिशन योजना की शरुआत फीता काटकर उदघाटन करतीं मंत्री लोइस मरांडी व अन्य. विभिन्न इलाकों के लिए ट्रांसफॉर्मर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया दलाही/दुमका : ज्योति मिशन के तहत मसलिया के बीचकोड़ा एवं तसरिया में नये ट्रांसफॉर्मर लगवाकर समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने योजना की औपचारित […]

जिले में मंत्री-विधायक ने की ज्योति मिशन योजना की शरुआत

फीता काटकर उदघाटन करतीं मंत्री लोइस मरांडी व अन्य.
विभिन्न इलाकों के लिए ट्रांसफॉर्मर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
दलाही/दुमका : ज्योति मिशन के तहत मसलिया के बीचकोड़ा एवं तसरिया में नये ट्रांसफॉर्मर लगवाकर समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने योजना की औपचारित शुरुआत की. इससे पूर्व उन्होंने विभाग के महुआडंगाल स्थित स्टोर से विभिन्न इलाकों के लिए ट्रांसफॉर्मर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इधर जामा के चिगलपहाड़ी में विधायक सीता सोरेन ने फीता काटकर ट्रांसफॉर्मर का उद‍्घाटन किया. मसलिया में कार्यक्रम के दौरान मंत्री लोइस मरांडी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने मसलिया को बंजर भूमि बना दिया था अब भाजपा राज में विकास के बदौलत यहां हरियाली छानी शुरू हो गयी है. मंत्री ने कहा कि मिशन के तहत 15 नवंबर तक पूरे राज्य में 5000 जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने का काम किया जायेगा. दुमका सर्किल में 200 का लक्ष्य रखा गया है. कहा कि सरकार एक मिशन के साथ काम कर रही है, जिसका पूरा फायदा दिखेगा.
कई गांवों का मिला आवेदन -कार्यक्रम के दौरान ठाड़ी चपुड़िया कुसुमघाटा और बेलगंजिया गांव के लोगों ने ट्रांसफॉर्मर जल जाने की शिकायत करते हुए आवेदन सौंपा. मौके पर मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्योति मिशन के तहत संबंधित गांवों के जले हुए ट्रांसफॉर्मर के बदले नया लगाने का निर्देश दिया.
आंधी से उजड़े घरों को मिलेगा लाभ
जून माह में चक्रवातीय आंधी में बिचकोड़ा गांव पूरी तरह उजड़ गया था. उक्त गांव के प्रभावित लोगों को जल्द राहत राशि का लाभ मिलेगी. मंत्री ने बुधवार को बिचकोड़ा के ग्रामीणो को आश्वस्त करते हुए अंचल कर्मियों को दस दिनों के अंदर राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया.
मुखिया ने थामा भाजपा का दामन
सांपचाला पंचायत के मुखिया सह झामुमो नेता प्रदीप मुर्मू ने मंत्री लुईस के समक्ष भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया. मुखिया ने कहा कि सरकार विकास कर रही है. मंत्री के नेतृत्व में विधानसभा का समुचित विकास होगा.
ये थे मौजूद
अवसर पर विद्युत विभाग के जीएम धनेश झा, एसइ हरेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश दता, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप मुर्मू, सहदेव मरांडी, संतोष सोरेन, लालु पाल, जितेन दास, सुभाष दास, रवि झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें