सरैयाहाट : पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर मुडियार गांव के निकट ट्रैक्टर व उसमें लदी अवैध लकड़ियां जब्त की है. जब्त किये गये वाहन को थाना ले आया गया है तथा वाहन मालिक भवेश प्रसाद साह को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चोराजोर गांव से टेक्टर पर लकडी लादकर ककनी ले जाया जा रहा है. खबर मिलते पर पुलिस मुडियार गांव के पास पहुंची जहां थोडी देर बाद देखा कि दो मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के आगे पीछे निगरानी करते हुए उस ले जा रहे हैं.
नजदीक आने पर पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर डाईवर ने वाहन को भगाने की कोशिश की. इस क्रम में ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को ठोकर मारा. थाना प्रभारी एमपी सिंह पुलिस वाहन को कच्चे रास्ते से भगाते हुए ऑवरटेक किया. ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़ अंधेरा का फायदा लेकर भाग गया. पुलिस ने मोटरसाइकिल में सवार वाहन मालिक भवेश प्रसाद साह को पकड़ लिया. बाकि सभी फरार हो गये. थाना प्रभारी ने बताया कि ककनी के भरत शर्मा और मरकुंडा के धनंजय शर्मा की लकड़ी है, जो ट्रैक्टर में लादकर ककनी ले जा रहे थे. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.