29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल स्कूल से ही तीन शिक्षक हो चुके हैं राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित

जिले से कुल पांच शिक्षकों को मिला है राष्ट्रपति से सम्मान दुमका : दुमका में पदस्थापित रहे चार शिक्षक पूर्व में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. इनमें स्व तेज नारायण मिश्र पहले शिक्षक थे. 26 साल पहले उन्हें 1968 तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन ने सम्मानित किया था. तब सम्मान की राशि […]

जिले से कुल पांच शिक्षकों को मिला है राष्ट्रपति से सम्मान

दुमका : दुमका में पदस्थापित रहे चार शिक्षक पूर्व में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. इनमें स्व तेज नारायण मिश्र पहले शिक्षक थे. 26 साल पहले उन्हें 1968 तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन ने सम्मानित किया था. तब सम्मान की राशि को श्री मिश्र ने शिक्षकों के कल्याण में ही लगा दिया था. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले दूसरे शिक्षक थे स्व नारायण चंद्र दासगुप्ता. नारायण चंद्र दासगुप्ता नेशनल हाई स्कूल के पहले प्रधानाध्यापक थे. शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें उत्कृष्ट योगदान के लिए 1972 में तत्कालीन राष्ट्रपति बीबी गिरि ने सम्मानित किया था.
विद्यालय के विकास में भी उनकी अहम भूमिका थी. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में समाज से सहयोग पाकर यह विद्यालय स्थापित किया था. वे दुमका के ही बाबूपाड़ा के रहने वाले थे. 17 सालों तक एक धर्मशाला में उन्होंने विद्यालय चलाया, जिसके बाद विद्यालय की नींव उनके नेतृत्व में रखी गयी थी.
तीसरे शिक्षक के रूप में ब्रजलाला प्रसाद राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हुए. 2005 में शिक्षक दिवस के अवसर पर डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया था. चौथे शिक्षक के रूप में यह सम्मान पाने वाले थे दिलीप कुमार झा. 2012 में उन्हें यह सम्मान मिला. वे इस सम्मान पाने वाले नेशनल हाई स्कूल के तीसरे शिक्षक थे. श्रेष्ठ एएनओ और राज्य शिक्षक सम्मान भी उन्हें मिला है. वे अंग्रेजी के शिक्षक हैं
और एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी हैं. वहीं आज दुमका निवासी एक और शिक्षक इस धरती का नाम गौरवान्वित करने जा रहे हैं. शिक्षक दिवस पर शिक्षक कुंदन झा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों सम्मानित होने जा रहे हैं. देवघर जिले के पालाेजोरी के मध्य विद्यालय सरसा में वे पदस्थापित हैं. गिलानपाड़ा के रहने वाले कुंदन झा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें