दुमका : जिले के गोपीकांदर प्रखंड के ओड़मो, मूसना, टांयजोर, गोपीकांदर, सूरजुडीह, खरौनी बाजार व कुश्चिरा के मुखिया ने शनिवार को उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार को आवेदन देकर 14वें वित्त आयोग से संबंधित सभी योजनाओं का प्राक्कलन हजारीबाग के जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता से कराने को विरोध किया है.
इनका कहना था कि झारखंड में हजारीबाग जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता द्वारा 14वें वित्त आयोग से संबंधित सभी योजनाओं का आधुनिक प्राक्कलन तैयार कराया गया है, जबकि सभी जिला परिषद में कार्यपालक अभियंता उपलब्ध है. जन प्रतिनिधियों ने कहा कि सभी स्थानीय जिला परिषद के कार्यपालक अभियंताओं को अपने क्षेत्र की जमीनी हकीकत की जानकारी हजारीबाग के जिला अभियंता से बेहतर होगी.
बावजूद इसके रघुवर सरकार दूर बैठे अभियंता से प्राक्कलन बनवा रही है. इस प्राक्क्लन का विरोध जताने वालों में मूसना के मुखिया देवेंद्र देहरी, टायजोर के मुखिया नंदमिथेस मुर्मू, ओड़मो के मुखिया पुष्पा सोरेन, गोपीकांदर की मुखिया शांति देवी, कुश्चिरा की मरांगकुडी मरांडी, सूरजूडीह की ज्योतिका टुडू तथा खरौनी बाजार के दुर्गा देहरी शामिल थे.